दमोह 23 फरवरी 2024
आमतौर पर आपने पुलिस को अपराधियों को सड़क पर लाते ले जाते देखा होगा लेकिन दमोह की सड़कों पर पुलिस का एक वीडियो सामने आया है। जो थोड़ा अलग लगता है। जिसमें कोतवाली पुलिस के करीब पांच जवान एक गाय को ले जाते हुए नजर आ रहे हैं। जिसमें करीब 2 किलोमीटर तक गाय की लगाम पड़कर उसे ले जाते हुए दिखाई दिए। यह नजारा लोगो ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। आपको बता दें कि दमोह की कसाई मंडी से पुलिस एक गाय को छुड़ाकर लाई थी, और एक गाय होने की वजह से इस गाय को पुलिस पैदल ले जाती नजर आई।
क्या था पूरा मामला
दमोह कोतवाली पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि कसाई मंडी में एक गाय को गोकशी के लिए बंधक बना कर रखा गया है. इसके बाद दमोह कोतवाली पुलिस ने एक टीम का गठन किया और तत्काल ही घटना स्थल पहुंची और घटनास्थल से गाय को मुक्त कराया. चूंकि गाय एक थी इसलिए एक पुलिस वाले ने गाय के गले में रस्सी बांधी और उसे पकड़कर आगे चलने लगा और गाय के पीछे करीब चार जवान उसकी सुरक्षा में चलने लगे.करीब 2 किलोमीटर तक पुलिस इस गाय को लेकर चलती हुई नजर आई. जिसमें कसाई मंडी, पुराना थाना टॉकीज चौराहा, कीर्ति स्तंभ होते हुई पुलिस कोतवाली पहुंची और गाय को सुरक्षित कोतवाली थाने में बांध दिया. पुलिस को गाय हांकते हुए देखकर लोगो ने इसका वीडियो अपने मोबाइल में बना लिया।
दमोह कोतवाली टीआई आनंद सिंह ने बताया गया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि कसाई मंडी में एक गाय को बंधक बना कर रखा गया है। पुलिस ने इसके बाद एक टीम को वहां भेजा जिसमें पांच जवान इस गाय को सुरक्षित रूप से छुड़ाकर ले आए हैं।