मंडला 10 फरवरी 2024

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आज मंडला के रानी दुर्गावती महाविद्यालय परिसर में प्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के बैंक खातों में 1,576 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। साथ ही उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ ले रहे 56.61 लाख हितग्राहियों के खातों में 340 करोड़ रुपये भी सिंगल क्लिक से ट्रांसफर किए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंडला में 134 करोड़ रुपये विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। साथ ही 12 पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों को भी प्रतीक स्वरूप लाभान्वित किया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आज लाड़ली बहनों का दिन है। प्रतिमाह प्राप्त हो रही सहायता राशि से बहनों की गृहस्थी को आसान बनाया गया है। शासन सबकी बेहतरी के लिए है। आज जहाँ लाड़ली बहनों को राशि प्राप्त हुई है, वहीं कई तरह की पेंशन के हितग्राहियों को भी लाभ मिल रहा है। इसके साथ ही प्रदेश में बहनों को 450 रुपये प्रति हितग्राही गैस सिलेंडर की राशि दी गई है। बहनों को कुल 118 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी जा चुकी है।

जीतू ने लगाया आरोप

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सरकार पर आरोप लगाया है कि भाजपा ने चुनाव के दौरान लाडली बहनों को 3000 रुपये प्रति माह देने का वादा किया था, लेकिन अभी तक यह वादा पूरा नहीं किया गया है।

 

Spread the love