नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने किया शासकीय कर्मचारियों के DA वृद्धि को लेकर आदेश जारी किया। अब महंगाई की दरें केंद्र सरकार के कर्मचारियों को देय भत्ता 1 जनवरी, 2024 से मूल वेतन के 46% से बढ़ाकर 50% कर दिया गया है। संशोधित वेतन संरचना में मूल वेतन शब्द का अर्थ सरकार द्वारा स्वीकृत 7वीं सीपीसी सिफारिशों के अनुसार वेतन मैट्रिक्स में निर्धारित स्तर पर लिया गया वेतन है, लेकिन इसमें किसी अन्य प्रकार का वेतन जैसे विशेष वेतन आदि शामिल नहीं है।
यह आदेश रक्षा सेवा अनुमान से वेतन पाने वाले असैनिक कर्मचारियों पर भी लागू होंगे और व्यय रक्षा सेवा अनुमान के संबंधित प्रमुख से के मद से लिया जाएगा। सशस्त्र बल कर्मियों और रेलवे कर्मचारियों के संबंध में क्रमशः रक्षा मंत्रालय और रेल मंत्रालय द्वारा अलग-अलग आदेश जारी किए जाएंगे