बिलासपुर 27 जनवरी 2024

दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर यार्ड में फूट ओवर ब्रिज पर गर्डर लांचिंग का काम होगा। इसके चलते रेलवे ने छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली 15 ट्रेनों को 27 जनवरी को रद्द कर दिया है। इसमें ज्यादातर लोकल ट्रेनें शामिल हैं। ट्रेन रद्द होने से रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

रेलवे प्रशासन ने दावा किया है कि इंफ्रास्ट्रक्चर और डवलपमेंट के कार्यों को शीघ्र पूरा किया जा रहा है। इसके लिए रेल प्रशासन लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर यार्ड में फूट ओवर ब्रिज पर गर्डर लॉन्च का कार्य तीसरी स्पैन को रोड क्रेन 400 मिलियन टन से कार्य किया जाएगा। इसके फलस्वरूप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

रेलवे ने 26 जनवरी को रायपुर से चलने वाली 08280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन को रद्द कर दिया है। इसके साथ ही 26 जनवरी को झारसुगुड़ा से छूटने वाली गाड़ी संख्या 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू स्पेशल रद्द रहेगी। रेलवे प्रशासन ने बताया है कि लिंक रैक के अभाव में ट्रेन को रद्द किया गया है।

Spread the love