बिलासपुर। अगस्त 2023 से जनवरी 2024 तक की अवधि में कुल 41 आवेदकों द्वारा ग्राम काठाकोनी स्थित एस बी आई बैंक शाखा काठाकोनी का कियोस्क् बैंकिंग सेंटर के संचालक अभियुक्त गोपाल सिंह ठाकुर के विरूद्ध इस आशय से कई शिकायत मिली कि अभियुक्त द्वारा खाता धारकों के खाते में जमा करने दी गई रकम को जमा न करके गबन करने और खातों से आहरित रकम का पूर्ण भूगतान न कर शेष रकम कुल 15,30,204/- (पंद्रह लाख, तीस हजार, दो सौ चार) रूपये का गबन करने पर कार्यवाही किये जाने शिकायत पत्र प्रस्तुत किया गया है।
महिला खाता धारकों को बनाया गबन का शिकार
शिकायत पत्र की जांच के बाद आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं अपराध कायमी की सूचना वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दिया गया, जिस पर पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के निर्देशन एवं अति०पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर और सी.एस.पी. (सिविल लाईल) उमेश प्रसाद गुप्ता के मार्गदर्शन में सकरी पुलिस ने टीम गठित कर चंद घंटे के अंदर आरोपी को गोपाल सिंह ठाकुर को घेराबंदी कर तिफरा क्षेत्र से पकड़कर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया एवं घटना में प्रयुक्त किये गये कम्प्यूटर सिस्टम को पेश करने पर पुलिस द्वारा जप्त किया गया। मामले में आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा का घटित करना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा और उनकी टीम सकरी थाना स्टाफ की भूमिका रही।