भोपाल। लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में कांग्रेस को लग रहे झटके कम होने का नाम नहीं ले रहे, जहां लगातार कांग्रेस छोड़ दिग्गज नेता BJP का दामन थाम रहे हैं। वहीं अब सियासत के गढ़ इंदौर से वरिष्ठ नेता पंकज संघवी भी जल्द कांग्रेस छोड़ BJP का दामन थाम सकते हैं, जहां कांग्रेस छोड़ BJP का दामन थामने का मन पंकज संघवी बना चुके हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पंकज संघवी शुक्रवार को राजधानी भोपाल में कांग्रेस छोड़ BJP का दामन थाम सकते हैं, जहां पंकज संघवी के साथ महू विधानसभा से पूर्व विधायक अंतर सिंह दरबार भी कांग्रेस छोड़ BJP का दामन थामेंगे।
पंकज संघवी से पहले कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम चुके, पूर्व विधायक विशाल पटेल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि, आप में से ही किसी ने लिखा था कि, पटवारी का काम जो है, वह कलेक्टर को दे दिया है। हमारे प्रदेश अध्यक्ष ना कुछ समझते हैं, ना विजन है, ना उस व्यक्ति के पास कोई ऐसी चीज है, जिससे वह किसी को रोक सके, ना कोई दिशा है, वह दिशाहीन हो चुके हैं, जिस प्रकार से उनका वरिष्ठ लोगों के प्रति आम कार्यकर्ताओं के प्रति जो रवैया रहा है, वह एक बड़ा कारण रहा, मध्य प्रदेश में अनेक ऐसे नेता है, जो कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होंगे।
वरिष्ठ नेता पंकज संघवी के कांग्रेस छोड़ BJP में जाने की सबसे बड़ी वजह प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को माना जा रहा है, जहां पंकज संघवी ने स्पष्ट संकेत देते हुए कहा है कि, मैं उनके साथ काम नहीं कर सकता, जब से वे अध्यक्ष बने हैं, उन्होंने आज तक संपर्क नहीं किया। इतना ही नहीं संघवी ने अपने पिछले लोकसभा चुनाव की टीस निकालते हुए कहा कि, जब वह सांसद का चुनाव लड़ रहे थे, तब जीतू पटवारी अपनी विधानसभा को छोड़ हेलीकॉप्टर में घूम रहे थे।