भोपाल। प्रवर्तन निदेशालय ने महादेव सट्टा ऐप के मास्टरमाइंड गिरीश तलरेजा को राजधानी में किया गिरफ्तार। रायपुर ईडी को जांच में तलरेजा और रतनलाल जैन के खिलाफ शुभम सोनी के साथ करोड़ों रुपयों का ट्रांसजेक्शन मिला था। इसके बाद से ही ईडी दोनों की तलाश कर रही थी। भोपाल ईडी तलरेजा को आज रायपुर ईडी को सौंपेगी।
इससे पहले महादेव बेटिंग ऐप के प्रमोटर और मास्टरमाइंड सौरभ चंद्राकर को संयुक्त अरब अमीरात के अधिकारियों ने दुबई में नजरबंद कर दिया था। सौरभ चंद्राकर महादेव ऑनलाइन बेटिंग ऐप के दो मुख्य आरोपी मालिकों में से एक हैं। चंद्राकर दुबई से ही अपने कारोबार को ऑपरेट करता था। वहीं, इस केस से जुड़े एक और आरोपी दीपक नायर को दुर्ग क्राइम ब्रांच ने छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया था।