नई दिल्ली/ रायपुर 11 फरवरी 2024
छत्तीसगढ़ में भाजपा ने अपने राज्यसभा उम्मीदवार की घोषणा कर दी है, राजा देवेंद्र प्रताप सिंह को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है।
बता दें कि चुनाव आयोग ने 56 राज्यसभा सीटों पर चुनाव तारीखों का ऐलान कर दिया। जिन 15 राज्यों में चुनाव होंगे उनमें छत्तीसगढ़ भी शामिल हैं। यहां सिर्फ एक सीट पर वोटिंग होगी। बता दें कि सरोज पांडेय का कार्यकाल अप्रैल में पूरा हो रहा है। वहीं सभी 56 राज्यसभा सीटों पर 27 फरवरी को सुबह 9 बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा। नामांकन की आखिरी तारीख 15 फरवरी है। परिणाम 27 फरवरी को आ जाएंगे।