रायपुर 10 फरवरी 2024

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन में सारनाथ एक्सप्रेस में गोली चलने की खबर सामने आ रही है। ट्रेन में RPF जवान की रायफल से गोली चली है। जिससे RPF का एक जवान और एक यात्री घायल हो गया है। घटना के बाद स्टेशन में हड़कंप मच गया। आनन फानन में घायल जवान और एक यात्री को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जहां इलाज के दौरान RPF जवान की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक घटना रायपुर रेलवे स्टेशन में आज सुबह 6 बजें के लगभग घटित हुई। बताया जा रहा है कि आज तड़के सारनाथ एक्सप्रेस में उसलापुर से रायपुर तक RPF के सब इंस्पेक्टर एस.डी.घोष 4 जवानों के साथ जांच के लिए सवार हुए थे। ट्रेन में अनुरक्षण करने के दौरान सारनाथ एक्सप्रेस रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर सुबह 6 बजेें आकर रूकी हुई थी। इसी दौरान RPF के जवान कांस्टेबल दिनेश चंद्र के बंदूक़ से अचानक कोच नंबर एस-2 से उतरते समय एक्सीडेंटल फायर हो गया।इस फायरिंग में RPF के एक जवान के सीने को गोली चीरते हुए ट्रेन में सो रहे एक बर्थ में सो रहे नवरोज़ाबाद निवासी मोहम्मद दानिस के पेट में जा लगी। इस घटना में घायल जवान और यात्री मोहम्मद दानिश को रामकृष्ण हॉस्पिटल में चिंताजनक हालत में भर्ती कराया गया है।निजी अस्पताल में उपचार के दौरान गंभीर रूप से घायल जवान दिनेश चंद्र की मौत हो गयी। वहीं घायल यात्री का उपचार जारी है।

 

Spread the love