मुंबई 25 जनवरी 2024
गुरुवार को शेयर बाजार के कामकाज की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है| बीएसई सेंसेक्स शुरूआती कामकाज में 134 अंक गिरकर 70925 अंक के लेवल पर खुला था जबकि नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 21454 के लेवल पर कामकाज कर रहा था| शेयर बाजार के शुरुआती कामकाज में निफ्टी मिडकैप 100, बीएसई स्मॉल कैप और निफ़्टी बैंक इंडेक्स में तेजी दर्ज की जा रही थी जबकि निफ्टी आईटी कमजोरी पर कामकाज कर रहा था|
शेयर बाजार के शुरुआती कामकाज में हिंडाल्को के शेयर में तेजी दर्ज की जा रही थी जबकि डॉक्टर रेड्डीज, टाटा स्टील, एचसीएल टेक के शेयर कमजोरी के साथ खुले थे| गुरुवार के शुरुआती कामकाज में आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर कमजोर थे जबकि एशियण पेंट्स और अडानी पोर्ट्स में मामूली तेजी दर्ज की जा रही थी|
शेयर बाजार के शुरुआती कामकाज में गौतम अडानी ग्रुप की सभी 10 लिस्टेड कंपनियों के शेयर हरे निशान में कामकाज कर रहे थे|
शेयर बाजार के विश्लेषकों का कहना है कि भारत के शेयर बाजार का वैल्यूएशन बढ़ने की वजह से विदेशी निवेशक मुनाफा वसूली कर रहे हैं| इसके साथ ही तीसरी तिमाही के उम्मीद से कमजोर नतीजे की वजह से भी शेयर बाजार में बिकवाली और मुनाफा वसूली का दौर देखा जा सकता है| गुरुवार को प्री ओपन मार्केट में बीएसई सेंसेक्स 38 अंक की कमजोरी पर 71022 के लेवल पर कामकाज कर रहा था जबकि निफ्टी 21454 के लेवल पर कामकाज कर रहा था|
गुरुवार को शेयर बाजार के शुरुआती कामकाज में मल्टीबैगर शेयरों में ब्रांड कॉन्सेप्ट, एनएमडीसी, पटेल इंजीनियरिंग, एचडीएफसी लाइफ, ग्लोबस स्पिरिट, इंजिनियर्स इंडिया लिमिटेड, जियो फाइनेंशियल, यूनी पार्ट्स इंडिया, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ, कोटक महिंद्रा और नेस्ले के शेयरों में तेजी थी जबकि आईसीआईसीआई बैंक, ओएनजीसी, एचडीएफसी बैंक, देवयानी, कामधेनु और ओम इंफ्रा के शेयर कमजोरी पर कामकाज कर रहे थे|
शेयर बाजार के शुरुआती कामकाज में गौतम अडानी ग्रुप की सभी 10 लिस्टेड कंपनियों के शेयर हरे निशान में कामकाज कर रहे थे| अडानी एनर्जी सॉल्यूशन के शेयर में दो फीसदी की तेजी थी जबकि अडानी टोटल गैस मामूली तेजी पर कामकाज कर रहा था|