बिलासपुर 28 जनवरी 2024

पिता की हत्या कर फरार हुए बेटे को पुलिस ने 04 साल बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी पुत्र पंजाब में छुपा हुआ था। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आकाश शंकर 09.10.20 को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका बड़ा भाई राहुल शंकर आये दिन पिताजी से पैसे की मांग कर गाली गलौच मारपीट करते रहता है। दिनांक 08.10.20 को सुबह राहुल शंकर अपने पिताजी से पैसे की मांग कर गाली गलौच कर रहा था, प्रार्थी काम से व्यापार विहार गया हुआ था। करीब दोपहर 02.30 बजे उसका दोस्त जाहिर मोहम्मद फोन से बताया कि तेरे पिताजी अरूण शंकर बेहोशी की हालत में कंस्ट्रक्शन कालोनी में विजय सिंह के ऑफिस के पास पड़ा हुआ है। तब प्रार्थी एवं उसके दोस्त पिता जी को रेल्वे अस्पताल में ले गये वहां से रिफर करने पर सिम्स अस्पताल में भर्ती किया। यहां ईलाज के दौरान 13.10.20 को आहत अरूण शंकर की मृत्यु हो गयी। प्रार्थी के रिपोर्ट पर धारा 294, 506, 323 भादवि का प्रकरण दर्ज कर विवेचना के दौरान धारा 302 भादवि जोडी गयी। प्रकरण में आरोपी घटना दिनांक से फरार हो गया था। आरोपी पंजाब में छुप कर काम कर रहा था इसकी सूचना मिलने पर पुलिस की टीम ने ग्राम लुखण्ड थाना शंभू जिला पटियाला पंजाब से आरोपी को पकडकर थाना तारबाहर लाया गया। आज 28.01.24 को आरोपी ने पुछताछ में अपराध करना स्वीकार किया। प्रकरण में आरोपी की विधिवत कार्यवाही कर न्यायालय में न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया है।

आरोपी : 01 – राहुल शंकर पिता स्व. अरूण शंकर जाति सोनकर उम्र 30 वर्ष निवासी प्रेम नगर गुढियारी जिला रायपुर छ.ग. हा.मु.- निवासी रेल्वें कंस्ट्रक्शन कालोनी क्वा.नं. – 884 /2 तारबाहर बिलासपुर छ.ग.

Spread the love