भोपाल। कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज की ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के बाद देश के डॉक्टर्स में आक्रोश है पूरे देश मे डाक्टर्स प्रदर्शन और हड़ताल कर विरोध जता रहे है। वंही प्रदेश के डॉक्टर्स में भी इस घटना को लेकर गुस्सा और डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर चिंता साफ नजर आ रही है जिसके चलते भोपाल स्थित एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने आज से हड़ताल पर जाकर विरोध जताने का निर्णय लिया है।
एम्स परिसर में डाक्टर्स बैठे हड़ताल पर
आज सुबह से ही एम्स भोपाल के सैंकड़ों रेजिडेंट डॉक्टर्स पश्चिम बंगाल के कोलकाता में स्थित आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई महिला डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत और हत्या के विरोध में हड़ताल पर बैठ गए है।और लगातार पीड़िता मृतक डॉक्टर के लिए न्याय की मांग कर रहे है।
“वी वांट जस्टिस” के लगे नारे
सुबह से ही बड़ी संख्या में मेडिकल स्टूडेंट्स और डॉक्टर्स एम्स परिसर में इकट्ठे हो गए और “वी वांट जस्टिस” और “अब नही सहेंगे अत्याचार” जैसे नारे लगा हाथों में तख्तियां लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे है। रेसिडेंट डाक्टर्स एसोसिएशन के डॉ विक्रांत, डॉ संजय, डॉ ऋषभ, डॉ सुषमा, डॉ गौरव, डॉ देबायन, डॉ निरंजना, डॉ सुरम्या, डॉ प्रखर, डॉ सिद्धार्थ, डॉ विकास, डॉ अमृता, डॉ ऋषिका, डॉ अजीत, द्रषित, अमित, अमन सहित अन्य डाक्टर्स शान्तिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे है।
आपातकालीन सेवाएं जारी
प्रदेश के दूरदराज़ के इलाको से इलाज के लिए रोज़ाना काफी लोग भोपाल एम्स आते है।हड़ताल के दौरान उन्हें परेशानी न हो इसलिए आपातकालीन सेवाएं जारी है।जिसके लिए प्रबंधन ने वैकल्पिक व्यवस्थाये कर रखी है।
हमारा उद्देश्य पीड़िता को न्याय दिलाना और डॉक्टर्स की सुरक्षा को सुनिश्चित कराना है।आज डॉक्टर्स असुरक्षित है उनकी सुरक्षा के लिए सरकार को सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट जल्द से जल्द लागू करना चाहिए।
डॉ. दिव्यभूषण
अध्यक्ष रेजिडेंट डाक्टर्स एसोसिएशन, एम्स भोपाल