भोपाल। कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कालेज में ट्रेनी डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के बाद देशभर में डॉक्टर्स का विरोध प्रदर्शन जारी है। डॉक्टर लगातार पीड़ित के लिए न्यांय की मांग कर रहे है तथा डॉक्टर्स के साथ होने वाली ऐसी घटनाओं से उनकी सुरक्षा के लिए सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग को प्रमुखता से उठा रहे है।
प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित एम्स में भी रेसीडेंट डॉक्टर्स कल से अनिश्चिचतकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं।आज उनकी अनिश्चितकालीन हड़ताल का दूसरा दिन था।हड़ताल कर रहे जूनियर डॉक्टरो ने आज भी मार्च निकाला और पीड़िता के लिए न्याय की मांग की ने कहा,जूनियर डॉक्टर्स ने कहा कि हमें विश्वास है कि जल्द ही न्याय मिलेगा।बता दे कि कोर्ट ने भी इस मामले में संज्ञान लिया है।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बयाँ की डॉक्टर्स की स्थिति
कल से हड़ताल पर बैठे जूनियर डॉक्टरों ने आज एम्स परिसर में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से डॉक्टरों पर हो रही हिंसा और काम करते वक्त आने वाली परेशानियों को बताया कि काम करने के दौरान किस तरह से वे हिंसा का शिकार हो जाते है।साथ ही जूनियर डॉक्टर्स को सेंटल प्रोटेक्शन एक्ट के बारे में भी विस्तार से बताया गया।
आपातकालीन सेवाएं जारी रही
रेसीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर दिव्य भूषण ने बताया कि हड़ताल के दूसरे दिन इमरजेंसी और ट्रामा सेंटर में आने वाले गंभीर मरीजों के लिए सेवाएं जारी रही।उन्होंने कहा हमारी लड़ाई पीड़िता को न्याय मिलने और डाक्टर्स की सुरक्षा के लिए सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने तक जारी रहेगी।