मकरोनिया (सागर)। मानवता और सेवा के पथ पर चलते हुए ब्राह्मण समाज मकरोनिया ने समाज सेवा का एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। कठवा पुल स्थित हनुमान मंदिर पर समाज के सदस्यों ने जरूरतमंद और निसहाय लोगों को कंबल वितरित किए। ठंड के इस मौसम में कंबल वितरण से गरीबों के चेहरे पर राहत और खुशी देखने को मिली।
इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी पं. नरेंद्र तिवारी, वीरेंद्र व्यास, संजय पाठक, पवन तिवारी और केके तिवारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान सभी ने यह संदेश दिया कि समाज के हर वर्ग को मदद का हाथ बढ़ाना चाहिए। *पं. नरेंद्र तिवारी ने कहा, “मानव सेवा ही सच्ची पूजा है। जरूरतमंदों की मदद करके हमें आत्मिक संतोष मिलता है।”*
कार्यक्रम में उपस्थित समाज के अन्य सदस्यों ने भी कंबल वितरण में सहयोग किया। ब्राह्मण समाज मकरोनिया हमेशा समाज के हित में कार्य करता रहा है और भविष्य में भी ऐसे सेवा कार्यों को जारी रखेगा।
कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों को कंबल वितरित किए गए। इस आयोजन से गरीब और निसहाय लोगों को कड़कड़ाती ठंड से राहत मिली। इस पहल ने न केवल जरूरतमंदों की सहायता की, बल्कि समाज में आपसी प्रेम और सहयोग का संदेश भी दिया।
समाज के इस प्रयास की स्थानीय लोगों ने खूब सराहना की और इसे अन्य संगठनों के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया। ब्राह्मण समाज मकरोनिया ने एक बार फिर यह सिद्ध किया कि सेवा ही धर्म है।