उज्जैन। महाकाल की नगरी उज्जैन स्थित भगवान श्री महाकाल मंदिर में मेलबॉर्न, ऑस्ट्रेलिया के व्यवसायी सतीश गोसाईं ने 11 उच्च गुणवत्ता वाली व्हीलचेयर भेंट की। गोसाईं महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए विशेष रूप से उज्जैन आए थे और मंदिर की व्यवस्थाओं से अत्यंत प्रभावित हुए। मंदिर कार्यालय से उन्हें निःशक्त एवं दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुविधाओं की जानकारी दी गई, जिसमें निःशुल्क व्हीलचेयर और देखभालकर्ता की व्यवस्था शामिल है।

इससे प्रभावित होकर उन्होंने सेवा में सहयोग देने की इच्छा जताई और इंदौर से तुरंत 11 व्हीलचेयर मंगवाकर मंदिर को सौंपी। उन्होंने महाकाल लोक का भी भ्रमण किया और उज्जैन आने की अपनी वर्षों पुरानी तमन्ना पूरी होने पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने इस भूमि पर ईश्वर की विशेष अनुभूति होने का भी अनुभव किया।

मंदिर स्टोर शाखा प्रभारी ने उन्हे विधिवत दान की रसीद प्रदान की,और सहायक प्रशासनिक अधिकारी आर.के. तिवारी ने उनका धन्यवाद ज्ञापित किया।गोसाईं जी का यह योगदान दिव्यांग जनों के लिए मंदिर की सेवाओं को और अधिक सुविधाजनक बनाएगा।

Spread the love