एमसीएक्स के बाद सर्राफा बाजारों में भी सोने-चांदी के भाव में आज आसमान छू रहे हैं। दिवाली से पहले सोना नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। आज सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट गोल्ड का भाव 558 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 77968 रुपये पर पहुंच गया है।
जबकि, सर्राफा बाजारों में चांदी के भाव में 4884 रुपये प्रति किलो की भारी उछाल के साथ 97167 रुपये प्रति किलो के रेट से खुली।बता दें सोने-चांदी के ये रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए हैं। इस पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगे हैं। बहुत हद तक संभव है कि आपके शहर में सोने-चांदी के भाव में 1000 से 2000 का अंतर आ रहा हो।
14 से 23 कैरेट गोल्ड के रेट
आज 23 कैरेट गोल्ड का रेट 556 रुपये महंगा होकर 77656 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। जबकि, 22 कैरेट गोल्ड 511 रुपये की उछल कर 71419 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।दूसरी ओर 18 कैरेट गोल्ड के रेट में आज 418 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी है और यह ₹58476 प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। वहीं, 14 कैरेट गोल्ड का भाव आज 326 रुपये चढ़कर 45611 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला।बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) 104 साल पुराना एसोसिएशन है। IBJA दिन में दो बार दोपहर और शाम को गोल्ड रेट जारी करता है। ये दरें वित्त मंत्रालय और भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी विभिन्न अधिसूचनाओं के अनुसार सॉवरेन और बॉन्ड जारी करने के लिए बेंचमार्क दरें हैं। IBJA के 29 राज्यों में कार्यालय हैं और यह सभी सरकारी संस्थाओं का हिस्सा है।
चांदी उछली हवा में
बता दें इस साल सोना 14616 रुपये प्रति 10 महंगा हो चुका है। आईबीजेए के मतुाबिक एक जनवरी 2024 को 10 ग्राम सोने की कीमत बिना जीएसटी 63352 रुपये थी। जबकि, इस अवधि में चांदी 73395 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 97167 रुपये पर पहुंच गई है। चांदी आज ऑल टाइम हाई पर पहुंची है। इस अवधि में 23772 रुपये उछली है।