बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद इस्लामिक कट्टरपंथियों का अत्याचार सह रहे हिंदुओं अब सड़क उतर आए हैं। लगातार हो रहे अत्याचार, हिंसा, महिला अपहरण, लूट से उनके सब्र का बांध टूट गया है। शनिवार को बांग्लादेश के चटगांव में करीब 7 लाख हिंदू जुटे और उन्होंने अपना विरोध दर्ज कराया।
इस दौरान अल्पसंख्यक हिंदुओं ने अपनी सुरक्षा और देश में बराबरी का अधिकार दिए जाने की मांग की। इतनी बड़ी संख्या में हिंदुओं के जुटने से चटगांव पुलिस-प्रशासन और बांग्लादेशी सेना का हाथ-पांव फूल गए। प्रदर्शन के दौरान हिंदुओं के जय श्री राम के जय घोष से इस्लामिक कट्टरपंथी भी सहम उठे।