चेन्नई से मुंबई जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट ने बम की धमकी के बाद मुंबई में इमजरेंसी लैंडिग की। जानकारी के मुताबिक विमान में 172 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे। इंडियो ने बताया कि सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से उतार लिया गया है और प्लेन की जांच की जा रही है।

इंडिगो ने शनिवार को एक बयान जारी कर बताया, चेन्नई से मुंबई जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E 5314 में बम होने की धमकी मिली थी। मुंबई में उतरने पर चालक दल ने प्रोटोकॉल का पालन किया और सुरक्षा एजेंसी के दिशानिर्देशों के अनुसार विमान को आइसोलेशन में ले जाया गया। सभी यात्री सुरक्षित रूप से विमान से उतर गए हैं।

कहीं यह आतंकियों की भेड़िया आया वाली साजिश न हो, अचानक सच में भेड़िया तब आ जाए जब भेड़िए के आने की बात झूठी मानी जाने लगे और सुरक्षा एजेंसियां ऐसी धमकियों पर ध्यान देना बंद या कम कर दें। या कहीं अर्बन नक्सल मानसिकता की हरकत तो नहीं?

एक हफ्ते में मिली दूसरी धमकी

इंडिगो ने बताया कि विमान की अभी जांच चल रही है। सभी सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद विमान को वापस टर्मिनल एरिया में ले जाया जाएगा. यह एक हफ्ते में इंडिगो की फ्लाइट को मिली बम की दूसरी धमकी है। इससे पहले 28 मई को दिल्ली से वाराणसी की फ्लाइट को भी बम की धमकी मिली थी।

टॉयलेट में मिला था नोट

दिल्ली फायर सर्विस ने मंगलवार को बताया कि सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो की फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली थी। हमारी क्विक रिस्पांस टीम मौके पर पहुंची। सभी यात्रियों को प्लेन के इमरजेंसी गेट से बाहर निकाला गया। इस बीच कुछ यात्री पेनिक होकर विमान से नीचे कूदने लगे।

फ्लाइट का निरीक्षण करने के लिए उसे एयरपोर्ट के एक खाली हिस्से में ले जाया गया। मौके पर मौजूद एक विमानन सुरक्षा अधिकारी के मुताबिक उड़ान भरने से पहले दिल्ली वाराणसी इंडिगो फ्लाइट के क्रू को प्लेन के टॉयलेट में एक नोट मिला जिस पर ‘बम’ लिखा हुआ था

Spread the love