भारत के नए सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी का छत्तीसगढ़ से पुराना नाता रहा है। 30 जून से नए थल सेनाध्यक्ष के तौर पर कार्यभार संभालने वाले लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई अंबिकापुर से की है।

जानकारी के अनुसार, 1 जुलाई 1964 को जन्मे भारत के नये सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी के पिताजी श्रीकृष्ण द्विवेदी का ट्रांसफ़र 1971 में मध्यप्रदेश के अंबिकापुर में हुआ था। वे खनिज अधिकारी थे। अंबिकापुर ट्रांसफ़र होने के बाद पाँचवीं की पढ़ाई जनरल द्विवेदी ने सरस्वती शिशु मंदिर से की। लगभग एक वर्ष छत्तीसगढ़ में रहने के बाद उनके पिता का मध्यप्रदेश में तबादला हुआ, जिसके बाद उन्होंने रीवा के सैनिक स्कूल में छठवीं कक्षा में प्रवेश लिया, और वहीं से हायर सेकेंडरी तक की पढ़ाई पूरी की. उपेंद्र द्विवेदी ने दिसंबर 1984 में सेना की इन्फैंट्री (जम्मू और कश्मीर राइफल्स) में कमीशन मिला था।

भारतीय थल सेना के नए अध्यक्ष बनने वाले लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी वर्तमान में वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ के तौर पर कार्यरत हैं। वे 30 जून को नए सेनाध्यक्ष के तौर पर कार्यभार ग्रहण करेंगे। वे वर्तमान सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे का स्थान लेंगे।

Spread the love