सागर। सांसद डॉक्टर श्रीमती लता वानखेड़े लोकसभा सत्र के चलते दिल्ली में थी, लेकिन शनिवार- रविवार को सत्र का अवकाश होने के कारण जब वह शनिवार को प्रातः सागर लौटी तो वह अपने सांसद निवास सागर ना जाकर सीधे बीना स्टेशन से ग्राम परासरी, बिल्धव,देवराजी ,गढौली और भानगढ़ के अति वर्षा से प्रभावित गरीब ग्राम वासियों के बीच पहुंचकर उनका हाल-चाल जाना और उन्हें सांत्वना दी कि मध्य प्रदेश के सागर ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में अति वर्षा के कारण जहां-जहां लोग प्रभावित हुए हैं, उनके साथ माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव के साथ पूरी सरकार है और प्रदेश सरकार द्वारा प्रभावतों की हर संभव मदद की जाएगी, उसी प्रकार आपके सुख दुख में हम सब भी आपके साथ हैं और जो सहायता दिलाना संभव होगा वह आपको दिलाई जाएगी।
प्रभावितों को त्वरित राहत पहुँचाने दिए अधिकारियों को निर्देश
सांसद श्रीमती वानखेड़े ने स्थल पर ही जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराए जाने के निर्देश देते हुए प्रभावित व्यक्तियों को राशन सामग्री भी प्रदान की।
इस दौरान उन्होंने अति वर्षा के कारण हुए नुकसान का मौके पर जाकर जायजा लिया और ग्राम वासियों की परेशानियों को सुनकर अधिकारियों को निर्देश दिए कि अति वर्षा से हुये नुकसान का पूरी सावधानी के साथ सर्वे किया जाए , ताकि कोई प्रभावित व्यक्ति इस सर्वे से वंचित न रह जाए, इसलिए सर्वे के दौरान संबंधित प्रभावित व्यक्ति को भी साथ में रखा जाए,ताकि सर्वे कार्य के दौरान कहीं त्रुटि न रह जाए इसके अलावा गावो के पेयजल स्रोतों की भी लगातार समय-समय पर जांच की जाती रहे ताकि नागरिकों को शुद्ध पेयजल मिले गांवो में समय-समय पर फॉगिंग कराई जाये और जिन पोखरों में पानी भरा हो उसके निकासी की व्यवस्था की जावे।
इस मौके पर उनके साथ जिला भाजपा अध्यक्ष गौरव सिरोठिया,बीना क्षेत्र की विधायक श्रीमती निर्मला सप्रे ,पूर्व विधायक श्रीमती डॉक्टर विनोद पंथी श्रीमती उषा राय, संतोष ठाकुर, मुकेश पटेल,दिनेश ठाकुर, अजय पटेल के साथ जनप्रतिनिधि और, कार्यकर्ता और संबंधित ग्रामों की नगरिकगण उपस्थित थे।