सागर ।सांसद श्रीमती लता गुड्डू वानखेड़े ने स्वास्थ्य अनुदान मांगों पर संसद में हुई चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि सागर सहित बुंदेलखंड क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की वृद्धि और विस्तार के लिये बजट में किए गए प्रावधानों का लाभ देने का अनुरोध करते हुए कहा कि देश मे स्वास्थ्य ऐसा विषय है जो देश की भविष्य की नींव ही नही बल्कि नागरिकों की गुणवत्ता को प्रभावित करता है ,और स्वास्थ्य का क्षेत्र किसी भी राष्ट्र की समृद्धि और प्रगति के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है ,क्योंकि एक स्वस्थ नागरिक ही एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण कर सकता है इसलिए उन्होंने बजट में स्वास्थ्य के लिए बजट में स्वास्थ्य के लिए किए गए प्रावधान किए गये प्रावधान भारत की नई इबारत लिखेंगे।

उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एवं वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण एवं स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा की दूर दृष्टि के परिणाम स्वरुप स्वास्थ्य बजट में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है इसके लिए उन्होंने वर्ष 24- 25 के बजट का अभिनंदन करते हुए कहा कि विकसित भारत की विकसित तस्वीर जो प्रधानमंत्री जी की विजनरी सोच है वह साकार होगी । उन्होंने कहा की केंद्र स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति गंभीर है और इसी गंभीरता के परिणाम स्वरूप गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों को प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना के कारण करोड़ों परिवारों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया गया है और यह योजना गरीबों और मध्यवर्गी परिवारों को वरदान साबित हुई है।

उन्होंने कहा कि पिछले 60 वर्षों में जो स्वास्थ्य सेवाओ में उपलब्धि हासिल नहीं हुई वह 10 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में उपलब्धि हासिल की है।

उन्होंने लोकसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की बढ़ोतरी की मांग करते हुए कहा कि जहां बीमार वहां- उपचार क्योंकि सागर लोकसभा क्षेत्र का 72.40% आबादी ग्रामीण क्षेत्र में निवास करती है और बुंदेलखंड में आय का मुख्य स्रोत कृषि है ग्रामीण क्षेत्रों में देखने में आता है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केदो में नर्सिंग स्टाफ, डॉक्टर आदि की कमी के कारण ग्रामीणों को शहरों में इलाज करने के लिए निर्भर रहना पड़ता है जिसमें उन्हें बहुत खर्च होता है इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य की प्राथमिक सुविधाओं में बढ़ोतरी की जाए।

उन्होंने बुंदेलखंड क्षेत्र में एम्स ,मेडिकल कॉलेज,पी जी आई ,जैसी संस्थान खोलने का निवेदन करते हुए कहा कि इससे समूचे बुंदेलखंड क्षेत्र में जिसमें 10 लोकसभा क्षेत्र और लगभग 51 विधानसभा क्षेत्र आते हैं, के नागरिकों को लाभ पहुंचेगा सागर में उन्होंने चिकित्सकों की खाली पदों की ओर सदन का ध्यान आकर्षित करते हुये कहा कि वर्तमान में चिकित्सकीय संवर्ग के 116 पदो मे से 41 भरे हैं और शेष 75 खाली है इसी प्रकार चिकित्साकीय संवर्ग दो के भी कई पद खाली है इसके अलावा नर्सिंग स्टाफ की भी कमी है इसलिए योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु बजट दिया जाए ताकि बुंदेलखंड क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार हो सके।

उन्होंने कहा कि बजट में उचित मद और योजनाओं के अंतर्गत बजट आवंटित किया जाए और जैसा किबुंदेलखंड क्षेत्र पिछड़ा है जिसकी सामाजिक आर्थिक वित्तीय स्थिति को ध्यान में रखते हुए इसे मुख्य धारा में लाने के लिए पी एम ए बीआई एच योजना में जो बजट में 123% की वृद्धि की गई है उसका लाभ बुंदेलखंड क्षेत्र को अनुदान की मांग की।

Spread the love