प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी, कंपनियों के बिजनेस अपडेट्स पर बाजार का नजरेंS tock Market Live Updates- बजाज फाइनेंस के Q1 में अच्छे बिजनेस अपडेट्स आये हैं। कंपनी के नए लोन 10% तक बढ़े। इसका AUM भी 31% बढ़कर 3 लाख 50 हजार करोड़ के पार निकल गया। RBI से रोक हटने के बाद eCOM और Insta EMI Card स्कीम से भी कारोबार शुरू हुआ है

ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत मिल रहे हैं। ज्यादातर एशियाई बाजारों में तेजी नजर आई है। 100 प्वाइंट से ज्यादा के उछाल के साथ गिफ्ट निफ्टी कारोबार कर रहा है। इसके साथ ही ये निफ्टी के नए शिखर पर खुलने के संकेत दे रहा है। कल अमेरिका में नैस्डैक और S&P 500 रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद होन में कामयाब रहे। Q1 में बजाज फाइनेंस के अच्छे बिजनेस अपडेट्स आये हैं। नए लोन 10% तक बढ़े। AUM भी 31% बढ़कर 3 लाख 50 हजार करोड़ के पार निकल गया। RBI से रोक हटने के बाद eCOM और Insta EMI Card स्कीम से भी कारोबार शुरू हुआ है

Spread the love