NASA ने इसके लिए पूरी तैयारी कर रखी है,इस खगोलिय घटना को देखने दुनियां भर सैंकड़ो वैज्ञानिकसे अमेरिका पहुंच चुके हैं, साथ ही मेक्सिको,अमेरिका और कनाडा सहित यूरोप के कुछ क्षेत्र के लोगों की उत्सुकता अपने चरम पर है। यह सूर्य ग्रहण अमेरिका, मेक्सिको और यूरोप के कुछ शहरों में नजर आएगा। अमेरिका में इस ग्रहण को देखने के लिए खास तैयारी की गई है। नासा ने अपनी वेबसाइट पर सूर्य ग्रहण के समय और पॉथ को बताया है। सूर्य ग्रहण कितने बड़े एरिया से होकर गुजरेगा।
कब लगेगा सूर्य ग्रहण :
भारतीय समयानुसार यह ग्रहण रात्रि 09:12 पर प्रारंभ होकर रात में 1 बजकर 25 मिनट पर समाप्त होगा जबकि न्यूयार्क में यह सूर्य ग्रहण दोपहर 02:10 पर प्रारंभ होकर दोपहर 04:36 पर समाप्त होगा। हर क्षेत्र में इसके प्रारंभ और समाप्त होने के समय और अवधि में भिन्नता रहेगी।
कहां दिखाई देगा सूर्यग्रहण यह सूर्य ग्रहण
उत्तरी अमेरिका, कनाडा, मध्य अमेरिका, दक्षिण अमेरिका के उत्तरी भागों में, आर्कटिक, मेक्सिको, पश्चिमी यूरोप, पेसिफिक, अटलांटिक, इंग्लैंड के उत्तर पश्चिम क्षेत्र में, आयरलैंड, अरूबा, बर्मुडा, कैरिबियन नीदरलैंड, कोलंबिया, कोस्टा रिका, क्यूबा, डोमिनिकन, ग्रीनलैंड, आइसलैंड, जमाइका, नॉर्वे, पनामा, निकारगुआ, रूस, पोर्टो रिको, सैंट मार्टिन, स्पेन, द बहामास, यूनाइटेड किंगडम और वेनेजुएला नजर आएगा। यह ग्रहण खासकर अमेरिका में ज्यादा दृश्यमान होगा।
कहां नहीं दिखाई देगा सूर्य ग्रहण
यह ग्रहण भारत, श्रीलंका, नेपाल, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, फिजी, मॉरीशस, संयुक्त अरब अमीरात और अन्य एशियाई देशों में दिखाई नहीं देगा। साथ ही यह ग्रहण दक्षिण अटलांटिक महासागर, अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और अधिकांश यूरोप महाद्वीप के देशों में भी यह नजर नहीं आएगा।