बुरहानपुर। प्रदेश के बुरहानपुर जिले के सरकारी अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर रघुवीर सिंह और आरक्षक के बीच हुई बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमे डाक्टर रधुबीर सिंह आरक्षक को कहते दिख रहे थे कि नोकरी को मैं जूते की नोंक पर रखता हूं।तुम्हारा टीआई थर्ड क्लास और मैं सेकंड क्लास ऑफिसर हूँ। इस घटना पर संज्ञान लेते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश सिसोदिया ने कार्रवाई करते हुए डॉ रधुवीर सिंह को अस्पताल से हटा दिया है और गुलाई गांव के स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ करने के आदेश जारी कर दिए हैं. इसके साथ ही डॉक्टर रधुवीर सिंह को नोटिस जारी करके उनसे जवाब भी तलब किया गया है।
बता दें कि विवाद बढ़ने के बाद यह पूरा मामला कलेक्टर भव्या मित्तल के सामने पहुंचा. इसके अलावा एसपी देवेंद्र पाटीदार भी इस पूरे मामले से नाराज चल रहे थे।
एमएलसी करने को लेकर पूरा विवाद हुआ था, जिसकी शिकायत मिलने के बाद डॉक्टर रघुवीर का ट्रांसफर खकनार के ग़ुलाई में कर दिया गया है। इसके अलावा अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर प्रदीप कुमार ने डॉ. रघुवीर को नोटिस जारी करके जवाब भी मांगा है।
डॉ राजेश सिसोदिया
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
वीडियो वायरल – सरकारी डॉक्टर के बिगड़े बोल “नौकरी जूते की नोंक पर”, देखें वीडियो…