भोपाल  । प्रदेश की राजधानी भोपाल में मणप्पुरम गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी के इंद्रपुरी कार्यालय में पदस्थ प्रबंधक और सहायत प्रबंधक ने अन्य लोगों के साथ मिलकर कंपनी को 5.50करोड़ की चपत लगाने वालों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है।गिरफ्तार हुए लोगो में संजय सैनी, शाखा प्रबंधक निवासी सिरोंज जिला विदिशा अजय पाल सिंह राहजपूत, सहायक प्रबंधक, निवासी बेगमगंज रायसेन रविशंकर ऑनलाइन गेम्बलिंग से जुड़े निवासी नरसिंहपुर संदीप पटेल निवासी भानपुर, छोला मंदिर और फरहान खान निवासी शिवनगर निशातपुरा है।

आरोपियों ने कंपनी के करीब 95 ग्राहकों द्वारा जमा की गई रकम के साथ ही कई फर्जी खाते खोलकर लाखों का लोन लेकर राशि मोटी हड़प चुके हैं। आरोपियों ने गबन कर कमाई गई राशि में एक करोड़ से अधिक राशि ऑनलाइन गैंगलिंग में हारना बताया है। इस पूरे फर्जीवाड़े में गोल्ड फाइनेंस कंनपी के वरिष्ठ अधिकारियों की भूमिका भी संदेह के दायरे में है। जिसकी जांच पुलिस कर रही है

क्राइम ब्रांच डीसीपी श्रुतिकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि 26 फरवरी को मणप्पुरम गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी की इंद्रपुरी शाखा के प्रबंधक रामसेवक ने पिपलानी थाने में शिकायत की थी। प्रबंधक ने शिकायत में बताया कि कंपनी के निलंबित ब्रांच मैनेजर संजय सैनी एवं सहायक प्रबंधक अजय पाल सिंह राजपूत ने पिछले एक वर्ष में इंद्रपुरी शाखा में ग्राहकों द्वारा गिरवी रखे गए स्वर्ण आभूषणों एवं बैंक की राशि की गबन किया है। यह राशि 4 करोड़, 43 लाख, पांच हजार 490 रुपए के करीब है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया था। प्रारंभिक जांच में ब्रांच मैनेजर संजय सैनी, सहायक प्रबंधक अजयपाल सिंह राजपूत के साथ ही ऑनलाइन गेम्बलिंग से जुड़े रविशंकर राजपूत, संदीप पटेल और फरहान खान को अलग-अलग स्थानों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस कंपनी के अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों, पूर्व कर्मचारियों, ऑडिटर्स तथा गेम्बलिंग ऐप से जुड़े दूसरे लोगों की भूमिका की जांच की जा रही है।

वारदात को कैसे दिया अंजाम

डीसीपी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी संजय सैनी गौतम नगर में किराए से रहता है। पड़ोस में रहने वाले रविशंकर राजपूत पिछले कुछ सालों से ऑनलाइन गेम्बलिंग ऐप, कैसीनो, तीन पत्ती तथा रमी के अवैध व्यवसाय में लिप्त था। उसकी शान ओ शौकत देख संजय भी उससे प्रभावित हुआ तो रविशंकर ने उसे आनलाइन गेम्बलिंग की लत लगा दी। संजय पहले दस-बीस हजार रुपये लगाता था, जिसमें उसे लाखों रुपये का फायदा होता था। बाद में वह लाखों रुपये लगाने लगा तो घाटा हो गया। इस घाटे को पूरा करने के लिए वह गोल्ड लोन कंपनी में ग्राहकों द्वारा गिरवी रखे गए आभूषणों में हेरफेर कर कंंपनी को चपत लगाने लगा। इस प्रकार एक साल के भीतर अपने सहयोगी की मदद से करीब साढ़े चार करोड़ रुपये का नुकसान कंपनी को पहुंचाया।

सैकड़ों ग्राहकों के साथ की है ठगी

कंपनी से लोन लेने वाले ग्राहक जब अपनी रकम कंपनी में जमा करते थे तो संजय यह रकम कंपनी के खाते में जमा करने के बजाए स्वयं उपयोग कर लेता था। इसके अलावा उसने गिरवी रखे स्वर्ण आभूषणों से जेवरात निकालकर अपने परिचित, दोस्तों और अन्य बैंक कर्मियों के नाम पर फर्जी लोन प्रकरण बनाकर लोन लेकर हड़प लेता था। संजय ने जितनी रमक कंपनी से निकाली, वह ऑनलाइन गेम्बलिंग में लगाकर गवां दी। अन्य तीनों आरोपी ऑनलाइन गेम्बलिंग से जुड़े हुए हैं। यह सभी दस प्रतिशत कमीशन पर बैरागढ़ के सोनू नामक युवक के लिए काम करते थे। पुलिस सोनू की तलाश कर रही है।

ऑनलाइन गेमिंग वाले भी धरे गए

क्राइम ब्रांच ने कार्यवाही करते हुये ऑनलाइन गैमिंग के अवैध धंधे के कारोबारियों रविशंकर राजपूत, संदीप पटेल एवं फरहान खांन को जो कि, संजय सैनी के पकड़े जाने की खबर सुनकर भूमिगत हो गये थे जिनको गिरफ्तार कर लिया गया है, इन लोगों ने पूछताछ में बताया है कि ये लोग 10 प्रतिशत पर बैरागढ़ के सोनू उर्फ अंडाकरी के लिये काम करते हैं वर्तमान में सोनू उर्फ अंडाकरी भूमिगत होकर फरार चल रहा है जिसकी क्राइम ब्रांच भोपाल तलाश की जा रही है।

संजय सोनी गौतम नगर में किराए से रहता है। वहीं आरोपी रविशंकर राजपूत भी रहता है। जो एजेंट है, वह लग्जरी लाइफ जीता है। उसके साथ कई गुर्गे रहते हैं। उसके लाइफ स्टाइल से समय प्रभावित हो गया। दोनों में दोस्ती हुई तो रविशंकर ने उसे अवैध तरीकों से पैसा कमाने की बात कही। उसे ऑन लाइन एप पर खेलना सिखाया। शुरुआत में संजय दस बीस हजार तक का खेलता था। लत लगने के बाद उसने करोड़ों रुपए के दांव लगाए, इसके लिए उसने अलग-अलग 15 आईडी बना रखी थी।

Spread the love