सुकमा 25 फरवरी 2024

नक्सल मोर्चे पर शनिवार को सुकमा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सर्च पर निकली टीम ने किस्टाराम थाना क्षेत्र के बुर्कलांका के जंगलों में मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया। घटना स्थल से नक्सली के शव के साथ भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई। मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की पहचान बुर्कलंका आरपीसी के अंतर्गत मिलिशिया कमांडर कट्टम भीमा के रूप में हुई है। छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से इसपर एक लाख का इनाम रखा गया था।

माओवादिओं की मौजूदगी की थी सूचना

सुकमा जिले के किस्टाराम थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुर्कलंका और आसपास के जंगलों में कोंटा एरिया कमिटी एवं किस्टाराम एरिया कमेटी के माओवादिओं की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी, बस्तर फाइटर और कोबरा 207 बटालियन की संयुक्त पार्टी ऑपरेशन पर रवाना हुई थीं। इस दौरान बुर्कलांका के पास जंगल में घात लगाए नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी बहादुरी से नक्सलियों का सामना किया। आधे घंटे तक चली गोलीबारी में नक्सली जंगल और पहाड़ का फायदा उठाकर भाग गए। घटना स्थल की सर्चिंग करने पर मौके से एक नक्सली का शव बरामद किया गया।

12 बोर बंदूक समेत विस्फोटक सामग्री बरामद

सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल की गहन सर्चिंग करने पर एक वर्दीधारी नक्सली का शव, 12 बोर की बंदूक, गन पाउडर, डेटोनेटर, पिट्ठू बैग, 12 वाट बैटरी, नक्सली बैनर और भारी मात्रा में अन्य सामग्री बरामद की गई।

Spread the love