लखनऊ 25 फरवरी 2024
बहुजन समाज पार्टी के अध्यक्ष मायावती को अपना इस्तीफा भेजने के साथ अम्बेडकर नगर के सांसद रितेश पाण्डेय ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थामा है। भाजपा से जोड़ते हुए चुनाव प्रभारी बैजयंत जय पाण्डा, प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने रितेश पाण्डेय का स्वागत किया।
सांसद रितेश पाण्डेय ने भाजपा की सदस्यता लेने के बाद कहा कि प्रधानमंत्री की विकास की नीतियों से प्रभावित होकर वह भाजपा में आये हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकास के सभी वायदों को पूरा किया है। वाराणसी से अयोध्या तक एक मुख्य मार्ग की मांग को भी अब पूरा कर दिया गया है।
उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ने के प्रश्न पर कहा कि भाजपा ने मौका दिया तो वह फिर से अम्बेडकर नगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। भाजपा पार्टी से जुड़कर विकास कार्यों का प्रचार प्रसार करेंगे।
बता दे रितेश पांडेय उन 9 सांसदों में शामिल थे जिन्होंने संसद के बजट सत्र के दौरान संसद भवन की कैंटीन में लंच किया था कहा जा रहा है कि बीजेपी रितेश पांडे को अंबेडकरनगर से टिकट दी सकती है. राजनीतिक परिवार से आने वाले रितेश के पिता राकेश पांडे समाजवादी पार्टी से विधायक हैं।