भोपाल। प्रदेश के इंदौर से बड़ी खबर है जंहा से लोकसभा चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम ने अपना नामांकन फॉर्म वापस ले लिया है उनके साथ बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला भी कलेक्टर कार्यालय पहुंचे थे। आज नामांकन फॉर्म वापस लेने की आखिरी तारीख भी है। करीब 11.30 बजे अक्षय बम विधायक रमेश मेंदोला के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और अपना नामांकन फॉर्म वापस ले लिया। इस बात की जानकारी कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को भी नहीं लग पाई। अब इंदौर लोकसभा में बड़े राजनीतिक दलों में केवल शंकर लालवानी ही भाजपा के प्रत्याशी के रूप में मैदान में नजर आएंगे।
विजयवर्गीय की अहम भूमिका
पिछले कुछ दिनों से अक्षय बम मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के संपर्क में थे और इस नाम वापसी के घटनाक्रम में कैलाश विजयवर्गीय की ही अहम भूमिका रही है।इसके लिए उन्होंने अपने विश्वसनीय विधायक रमेश मेंदोला को लगा रखा था आज अक्षय बम के साथ मेंदोला के कलेक्टोरेट आने से यह संभावना प्रबल हो गई है कि अक्षय भाजपा में शामिल होंगे।
घर के बाहर पुलिस तैनात
अक्षय बम के घर के बाहर पुलिस लगा दी गई है, उनके फॉर्म वापसी के फैसले के बाद कहीं कांग्रेसी उत्तेजित होकर किसी तरह का हंगामा न करें इसलिए पुलिस तैनात की गई है, माना जा रहा है कि अक्षय कांति बम आज ही भोपाल पहुंचकर भाजपा ज्वाइन करेंगे।