भोपाल। मध्य प्रदेश में कांग्रेस को झटके पर झटके लग रहे है कल इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम ने अपना उम्मीदवारी फार्म वापस लेकर इंदौर कांग्रेस में धमाका किया तो आज चंबल अंचल से कांग्रेस में बड़ा धमाका हुआ है।श्योपुर जिले की विजयपुर सीट से 6 बार के कांग्रेस विधायक राम निवास रावत अपने समर्थकों के साथ आज भाजपा में शामिल हो गए, उनके साथ मुरैना की महापौर शारदा सोलंकी ने भी भाजपा ज्वाइन कर ली, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई, राम निवास रावत ने कहा कि कांग्रेस में उन्होंने जितनी मेहनत की उतना सम्मान नहीं मिला, कांग्रेस सामाजिक न्याय की बात करती है लेकिन पार्टी में ही सामाजिक न्याय नहीं है और जो पार्टी राम की नहीं हो सकती वहां राम निवास कैसे रह सकता था, इसलिए आप सबकी अनुमति से मैंने भाजपा ज्वाइन की है, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और वीडी शर्मा ने उन्हें भरोसा दिलाया कि आपके इस क्षेत्र के विकास के सपने को हम सब मिलकर पूरा करेंगे,
कल इंदौर में अक्षय बम ने नामांकन वापस ले दिया था कांग्रेस को झटका